पटना : वाटर फ़िल्टर सह कूलर का किया उद्घाटन, जन सेवा को समर्पित

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : शनिवार को साईं हेल्थ केअर वेलनेस सेंटर के निर्देशक डॉ• राजीव कुमार सिंह और लोक नायक जयप्रकाश नारायण हड्डी अस्पताल के निर्देशक डॉ•सुभाष चंद्रा के करकमलों द्वारा वाटर फ़िल्टर सह कूलर का उद्घाटन सम्पन हुआ और अब यह जन सेवा को समर्पित हो गया।

साईं हेल्थ केअर वेलनेस सेंटर की व्यवस्थापक अंकिता सिंह ने बताया, हमारे संस्कृति में जल पिलाने का बड़ा महत्व है, पुण्य का कार्य माना जाता है। कुछ दिन पहले हमारे निर्देशक डॉ•राजीव जी लोक नायक जयप्रकाश नारायण हड्डी अस्पताल में गए हुए थे, वहां उन्होंने देखा लोग गर्मी में पीने के पानी के लिए परेशान थे, तुरन्त वहां के निर्देशक और मित्र डॉ• सुभाष चंद्रा जी से मिल कर अपने संस्था साईं हेल्थ केअर वेलनेस सेंटर और मित्र आशुतोष त्रिवेदी जी के संस्था ओरो डेंटल के सौजन्य से पानी फ़िल्टर सह कूलर हमलोगों ने वहाँ लगाने का प्रस्ताव रखा और आज उसका विधिवत उद्घाटन भी संम्पन हुआ।

खुशी है लोगो को अब सुध जल मिल सकेगा और लोग परेशान भी नही होंगे। हमारा प्रयास रहेगा जहा ऐसी जरूरत हो हमलोग अपने स्तर से कुछ कर सके। हमारे संस्था से अंकिता सिंह ,मंटू समेत सभी साथी भी मौजूद रहे और इस पुण्य कार्य मे सम्मिलित हुए।


Spread the news
Sark International School