बेगूसराय : बॉलीवुड एक्टर अमिय कश्यप ने दिए बालग्राम के बच्चों को एक्टिंग के टिप्स

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

बेगूसराय/बिहार : अनाथ एवम बेसहारा बच्चों को उचित परवरिश के लिए देश दुनिया में चर्चित संस्था “एस.ओ.एस. बालग्राम” अपने बच्चों की प्रतिभा का सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहती है और इसके लिए सांस्कृतिक व शैक्षणिक वर्कशॉप का आयोजन भी प्रायः होता रहता है जिसमें मशहूर शख्सियतों से रूबरू करवा बच्चों का उत्साहवर्धन किया जाता है।

इसी कड़ी में बेगूसराय के सिंघौल स्थित संस्था के परिसर में ही चर्चित रंगकर्मी कुंदन कुमार सोनू के संयोजन में आयोजित दस दिवसीय “समर कैम्प वर्कशॉप” में राष्ट्रकवि दिनकर फिल्मसिटी, बेगूसराय के संस्थापक व चर्चित बॉलीवुड एक्टर अमिय कश्यप उपस्थित हो बच्चों को एक्टिंग के टिप्स दिए।अभिनेता को अपने बीच पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और फिल्मों से जुड़े कई रौचक तथ्यों की जानकारी बच्चों ने उनसे ली। फ़िल्म अभिनेता अमिय कश्यप ने बच्चों को जीवन मे आगे बढ़ने के कई बातें बतलाईं।

समय की महत्ता बताते हुए कहा कि जो सही समय पर सही काम करेगा उसे आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता।बच्चों के बनाये क्राफ्ट,पेंटिंग एवम सिंपल कुमारी के अभिनय की जमकर तारीफ की।संस्था को बेगूसराय का गौरव बताते हुए बच्चों को हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया।मौके पर समाजसेवी दिलीप सिन्हा, प्रखर किसान सरोज कुमार चौधरी, संजीत श्रीवास्तव, श्रुति श्रीवास्तव आदि थे।


Spread the news
Sark International School