सुपौल : आवास निर्माण नहीं करने पर बीडीओ ने 59 लाभुकों के विरुद्ध दिया नीलाम पत्र दायर करने का आदेश

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर आरडीओ सह प्रभारी बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 59 लाभुकों के विरुद्ध नीलाम पत्र दायर किया है । जानकारी देते हुए प्रभारी बीडीओ अजित कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के 16 पंचायतों के प्रधानमंत्री आवास लाभुक, जो प्रथम क़िस्त की राशि से 12 माह के अंदर अपना आवास का निर्माण नही कराया है, वैसे लाभुकों के विरुद्ध प्रथम फेज में नीलम पत्र दायर की गई । उन्होंने ऐसे लाभुक के विरुद्ध परार्थमिकी दर्ज करने की भी बात कही ।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री आवास के वैसे लाभुक जो दूसरे क़िस्त की राशि उठाव कर मकान पूर्ण नही किया है, उनको चिन्हित किया जा रहा है, उनके विरुद्ध भी नीलाम पत्र दायर करते हुए परार्थमिकी दर्ज किया जाएगा । उन्होंने कहा है कि नीलाम पत्र प्राप्ति के 24 घन्टा के भीतर अगर लाभुकों द्वारा उठाव की गई सरकारी राशि की वापसी नही करते हैं तो उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाई की जाएगी ।

यहां बता दें कि प्रखंड के 16 पंचायतो में से लालगंज पंचायत एक, बलुआ 4, झखाड़गढ़ 3, चुन्नी 6, मधुबनी 6, उधमपुर एक, महमदगंज 6, जीवछपुर 8, भीमपुर 6, लक्ष्मीनिया 4, डहरिया एक, ग्वालपाड़ा 3, चरणे 2, कटाहारा 4, रामपुर 2, घिवहा 2 के लाभुकों के विरूद्ध ये कार्यवाई की जा रही है ।


Spread the news
Sark International School