मधेपुरा/बिहार : पिछले कई वर्षों में क्लाइमेट चेंज एक ऐसा विषय रहा है जिसने वैज्ञानिकों ही नहीं बल्कि आम आदमी को भी चेताया है। आज एक सामान्य व्यक्ति इसके प्रति सजग नजर आता है और अपनी राय भी रखता है जो कि बहुत अच्छी बात है। आज विश्व का हर देश इस दिशा में काम करने के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर कर रहा है। इसी कड़ी में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आर आर ग्रीनफ़ील्ड स्कूल ने एक पहल की और एक उदाहरण पेश किया कि आप वातावरण के साथ सामंजस्य बनाकर भी अपने देश की तरक्की कर सकते हैं।
मालुम हो कि पिछले दिनों मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित आर आर ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा वृक्ष ही जीवन कार्यक्रम के तहत “सेल्फी विथ माय लाइफ मिशन” का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्देश्य यह है कि बच्चे भी पेड़ पोधो के महत्व को समझे और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपनी मजबूत भागीदारी निभाये और प्रत्येक स्टूडेंट्स तीन फलदार पड़े लगाकर पेड़ के साथ सेल्फी लेकर भेजे, ताकि इससे प्रेरित होकर ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़े।
आलम यह है कि महज कुछ ही दिनों में आर आर ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल स्कूल के इस पहल का जिला और राज्य ही नहीं बल्कि देश भर में तारीफ़ होने लगी और देश के विभिन्न हिस्सों से लोग इस अभियान में शामिल भी हो रहे हैं ।
“ द रिपब्लिकन टाइम्स” से बात करते हुए स्कूल के मेनेजिग डायरेक्टर राजेश कुमार राजू ने बताया कि अभियान बहुत ही तेज़ी से बढ़ रहा है, जहाँ बच्चे इस मिशन के तहत अधिक से अधिक पेड़ लगा रहें हैं वही अपने घर के बड़े बुज़ुर्ग को भी पेड़ लगाने के लिय प्रेरित कर रहें हैं। वहीँ इस पहल का असर यह हो रहा है की चारों ओर सभी मिलकर प्रकृति को सवारने मे जुट चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान का असर इतना जबर्दस्त हो रहा है कि जिला ही नहीं बल्कि कई राज्यों मै भी “सेल्फ़ी विथ माय लाइफ मिशन” के तहत पेड़ लगा कर अपनी सेल्फ़ी भेज रहें है। महाराष्ट्र में कंस्ट्रक्शन कंपनी मे कार्यरत राजेश यादव, कई पेड़ लगा कर सेल्फ़ी सेंड किया, जो खुद में बड़ी बात है, वही कलकता मे रह रहे राजकुमार सिंघ ने भी कई पेड़ इस कार्यक्रम के तहत लगाएँ। इसके अलवा पटना मे रह रहें अमित पटेल ने भी कई पेड़ लगाकर सेल्फी भेजा है, जबकि देश के विभिन्न जगहों से पेड़ लगने की ख़बर आ रही है।
मेनेजिग डायरेक्टर श्री राजेश ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 5 हज़ार पेड़ पहले चरण में लगाने का लक्ष्य है । उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में सब अपने कम मे व्यस्त हैं और अपनी समस्याओं के लिय ख़ुद ही जिम्मेदार है। लिहाजा तरह-तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहें है, जिसका एक मात्र कारण प्रदूषण और पर्यावरण का असंतुलन होना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत हम मुख्य रूप से प्रकृति के प्रति अपनी जवाबदेही को पुरा कर रहें हैं। सब से बड़ीं और अच्छी बात यह है कि जिस प्रकार हमें सब का सहयोग मिल रहा है, इस से यही प्रतीत होता है कि “सेल्फ़ी वीथ माय लाइफ मिशन” अभियान बहुत बड़े मुक़ाम पर पहुँचेगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हैं कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएँ और जीवन को बचाएँ और साथ ही हमारे कार्यक्रम से जुड़ने के लिए हम से सम्पर्क करें।