चौसा /मधेपुरा : विश्व पर्यावरण दिवस और ईद के मौके पर बुधवार को एनजीओ ” सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ चौसा” द्वारा बाबा विशु राउत इंटर महाविद्यालय चौसा के प्रांगण में संघ के वरीय सदस्य सह नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल कुमार यादव के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया।
मौके पर उपस्थित लोगों ने ग्लोबल वार्मिंग, भूजल स्तर कम होने ,बेहतहाशा प्रदूषण और जल संकट के प्रति चिंता प्रकट किया । लोगों ने एक-एक वृक्ष लगा कर प्रकृति को बचाने का संकल्प लिया । मौके कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर उत्तम कुमार,डॉ.प्रोफेसर सुरेश प्रसाद साह, चौसा पश्चिमी के मुखिया प्रतिनिधि सचिन कुमार उर्फ बंटी पटवे, सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ के सचिव एस. के. सुमन,सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ के वरीय सदस्य जवाहर चौधरी,नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा के एनवाईभी श्रवण कुमार राम,शुभम कुमार, मुन्नी कुमारी,ममता कुमारी,काजल कुमारी, साजन कुमार, प्रवीण कुमार, पप्पू कुमार, छेदी दास,अभिमन्यु कुमार,राहुल कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।