वैशाली : बेटी की डोली उठने से पुर्व उठी पिता की अर्थी, इलाके में मातमी माहौल

Sark International School
Spread the news

मो0 नदीम रब्बानी की रिपोर्ट

वैशाली/बिहार :  जिला के गोरौल प्रखंड क्षेत्र के पिरोई समशुद्दीन पंचायत स्थित बड़ी पिरोई गांव निवासी स्व. जंगबहादुर दास के लगभग 50 बर्षीय पुत्र सकलदीप दास की मौत दो बाईक के आमने सामने की टक्कर में हो गयी।
उल्लेखनिय है कि गोरौल प्रखंड क्षेत्र के पिरोई समशुद्दीन पंचायत के बड़ी पिरोई के गांव निवासी स्व. जंगबहादुर दास के लगभग 50 बर्षीय पुत्र सकलदीप दास की मौत हो गयी। वह अपने तृतीय पुत्री कुमारी प्रतिमा कि शादी की निमंत्रण पत्र लेकर अपने सभी रिस्तेदार को देने निकले थें। इसी दौरान महम्मदपुर दरिया के हरशेर चौक पर अनियंत्रित बाईक सवार चालक के द्वारा धक्का मार दिया, जिससे उनका घटना स्थल पर ही बुड़ी तरह जख्मी हो गया। स्थानिय लोगों ने उन्हें आनन फानन में गोरौल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 जिसकी सुचना गोरौल थाना को दी गयी। गोरौल थाना ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया। शव पोस्टमार्टम होकर आज सोमवार को उनके पैतृक गांव पहुचाँ। जहाँ शव देखते ही परिजनों एवं गावों में कोहराम मच गया। परिजनों को रो रो कर बुरा हाल बना था। पुत्री की शादी को लेकर मृत की पत्नी नीलम देवी ने बताई कि मेरी चार पुत्री एवं दो पुत्र हैं।  जिसका भरण पोषण वह अकेला कमाकर करते थें। दो पुत्री की शादी पुर्व में की जा चुकी थी, तीसरा पुत्री की शादी 15 जुन को वैशाली जिला के महनार के देशराजपुर गांव निवासी रामनरेश दास के पुत्र रंजीत कुमार से विधी पुर्वक देर शाम में होना तय थी।
इधर स्थानिय लोग डाँ.रवि कांत मनी, नागेश्वर दास, उप प्रमुख गोरौल संजय कुमार, हरेन्द्र दास, गणेश दास, शिवनाथ दास ने बताया कि सकलदीप दास माता पिता का इकलौता पुत्र था। पिता के निधन के बाद से ही उसके कंधे पर भारी बोझ था. उसका दो पुत्र अभी छोटा, छोटा बताया गया।  मृत के परिजनों को सरकारी सुविधा भी अभी तक मुहैया नही हुआ हैं। उसके पास निमंत्रण पत्र बाँटने के दौरान उनके ससुराल से जो शादी में खर्च करने के लिए पचास हजार रुपये मिले थें।

मृतक के ससुराल वाले साला रघुवंश दास ने बताया कि 30000 तीस हजार रुपये शादी के लिए दिए थें, तथा साडू राजदेव दास ने बताया कि 20000 बीस हजार रुपये दिए थें, जो टोटल 50,000 हजार रुपया पास में था जिसमे से 10,000 रुपये हाजीपुर हॉस्पिटल से बरामद हुआ।


Spread the news
Sark International School