मुजफ्फरपुर : हर्षोल्लास एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाए ईद, गंगा-जमुना तहजीब की परंपरा को रखे अक्षुण्ण-जिलाधिकारी  

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : रमजान और आगामी त्योहार ईद-उल-फितर के पर्व के दृष्टिगत और सभी व्यवस्थाओ को चाक चौबंद रखी जाए तथा त्योहार शांतिपूर्ण और परंपरागत तरीके से हंसी खुशी के माहौल में सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न करने के उद्देश्य से समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक की गई, जिसमें जिला प्रशासन और वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के साथ सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी औऱ जिले के गणमान्य और संभ्रांत नागरिक उपस्थित थे।

बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने की। बैठक में ईद पर्व को लेकर जिलाधिकारी ने अपील की कि यह जिला गंगा -जमुना तहजीब का मिसाल है और उस सुंदर परंपरा को अक्षुण्ण रखना हमारा कर्तव्य ही नही बल्कि महती जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि सभी एक -दूसरे की भावनाओ का सम्मान करते हुए रमजान के पर्व हर्षोल्लास के साथ मिल-जुल कर मनाए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पूर्व में बीते सभी त्योहारों की भांति इस त्योहार को भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएंगे। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को साफ-सफाई,बिजली और पेय जल की उपलब्धता को लेकर निर्देश दिया। साथ ही सुरक्षा के माकुल प्रबंध को लेकर आश्वस्त किया। बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों के सुझावों को गौर से सुनते हुए उनपर अमल की बात कही।

वही वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि ईद का पर्व परंपरागत और भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था हर हाल में कायम रखी जायेगी । आराजक तत्वो से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। अफवाहों पर ध्यान न दें। वही सुरक्षा के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले के सभी प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

कुल 283 दंडाधिकारी और उनके साथ पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए है। वही 9 सेक्टर पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त स्थानीय पी आई आर में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जहाँ पालिवार दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।नियंत्रण कक्ष का दूरभाष no-0621-2212377-2216275 है।


Spread the news
Sark International School