कुमारखण्ड/मधेपुरा/बिहार : कुमारखण्ड थाना क्षेत्र के बेलारी ओपी अंतर्गत के रानीपट्टी सुखासन पंचायत स्थित रानी पट्टी गाव में अपने दोस्तों के साथ चार पहिया वाहन से घूमने के लिए निकले 32 वर्षीय युवक का दोस्तों के द्वारा अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।
अपहृत रूपेश रंजन यादव की पत्नी मनीषा प्रियंवदा के आवेदन के आलोक में 7 व्यक्ति के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है ।पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है । अपहृत रूपेश की पत्नी मनीषा ने बेलारी ओपी अध्यक्ष को आवेदन देकर कहा है कि वे पुर्णियां जिले के जानकीनगर थाना स्थित चकमाका गांव का स्थाई निवासी हैं । मनीषा का पति व अपहृत युवक रूपेश दिल्ली में रहकर चार पहिया वाहन की ड्राइवरी करते हैं। उन्होंने आवेदन में कहा है कि उनकी ननद की शादी पैतृक गांव चकमका गांव में 22 अप्रैल 2019 को संपन्न हुई। शादी के बाद गत 19 मई 2019 को वे अपने पति रूपेश एवं दोनों बच्चों के साथ अपने मायके कुमारखंड थाने के बेलारी ओपी स्थित रानीपट्टी गांव आ गई। गत 20 मई को उनके पति रूपेश का दोस्त मेहबूब उर्फ अनवर, नौशाद आलम, मोहम्मद इसराफिल, मनोज पटेल,संदीप शर्मा , शरद त्रिपाठी एवं अभय त्रिपाठी रानीपट्टी आए। रानीपट्टी में ही मेरे पति के सभी 7 दोस्तों ने एक साथ खाना खाया। खाना खाने के बाद वे लोग अपनी गाड़ी होंडा क्रेटा नंबर युपी 32- के- 08 पर सवार होकर मेरे पति को लेकर चले गए। मेरे पति के दोस्तों ने बताया कि दूसरे दिन यानी 21 मई को रानीपट्टी लौटकर आ जाने की बात कही। सूचक मनीषा ने बताया कि 25 मई के शाम तक पति से मोबाइल से बात हुई। वे बताएं कि हमलोग जरूरी काम से लखनऊ से कानपुर जा रहे हैं । जल्द वापस आ जाएंगे। लेकिन दूसरे दिन यानी 26 मई के सवेरे से मेरे पति एवं उनके दोस्तों का मोबाइल का स्विच ऑफ है ।
वादिनी मनीषा ने आरोप लगाते हुए आशंका व्यक्त करते हुए कही है कि उक्त उक्त लोगों ने सुनियोजित साजिश के तहत उनके पति रूपेश रंजन का अपहरण कर लिया है। हो सकता है उनके पति रूपेश का अपहरण कर्ता के द्वारा हत्या कर दिया जाय। उन्होंने आवेदन में कहा है कि मेहबूब उर्फ अनवर पुर्णियां जिले के जानकीनगर थाना स्थित धूरविलास, नौशाद आलम कुमारखंड थाने के यादुवापट्टी,मोहम्मद इसराफिल जानकीनगर थाने के जोरगंज, मनोज पटवे, शरद त्रिपाठी, अभय त्रिपाठी एवं संदीप शर्मा उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर जिला अंतर्गत रामादेवी थाना क्षेत्र के आदर्श बिहार गांव के निवासी हैं ।
बेलारी ओपी अध्यक्ष श्रीनिवास चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अपहृत रूपेश रंजन यादव की पत्नी मनीषा प्रियंवदा के द्वारा समर्पित आवेदन के आलोक में 7 व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अपहृत युवक को बरामद करने एवं अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।