मधेपुरा/बिहार : भूपेन्द्र बाबू समाजवाद के प्रमुख स्तंभ के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे। उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। यह बात बीएनएमयू के प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली ने कही। वे बुधवार को भूपेंद्र बाबू की पुण्यतिथि पर विश्वविद्यालय परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम में बोल रहे थे।
प्रति कुलपति ने कहा कि भूपेंद्र बाबू का जनता से सीधा जुड़ाव था। वे बैलगाड़ी से क्षेत्र भ्रमण करते थे और लोगों के सुख-दुख में शरीक होते थे। उन्होंने कहा कि हम भूपेन्द्र बाबू के सपनों को साकार करने का संकल्प लें। उनके विचारों को जीवन में उतारें।
इस अवसर पर वित्त परामर्शी सुरेश चन्द्र दास, कुलसचिव कर्नल नीरज कुमार, बजट एवं लेखा पदाधिकारी डाॅ. एम. एस. पाठक, विकास पदाधिकारी डाॅ. ललन प्रसाद अद्री, नोडल पदाधिकारी डाॅ. अशोक कुमार सिंह, परिसंपदा पदाधिकारी बी. पी. यादव कुमार, डाॅ. दीनानाथ मेहता आदि उपस्थित थे।
कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय ने भूपेन्द्र बाबू की पुण्यतिथि पर उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। कुलपति ने कहा कि भूपेंद्र बाबू पूरे समाज के नेता थे। उन्होंने कोसी क्षेत्र और बिहार के सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक उत्थान में महती भूमिका निभाई।