घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड क्षेत्र के श्रीनगर पंचायत कमलपुर वार्ड नं 4 गाँव में सड़क पर जमे हठी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ न्यायालय ने सड़क अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया। इसी आलोक के आदेशानुसार मंगलवार को सड़क अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें सीओ मनोरंजन प्रसाद एवं थाना अध्यक्ष सुनील कुमार भगत के नेतृत्व में प्रखंड से आयी पुलिस ने सड़क अतिक्रमण मुक्त किया।
इस दौरान आनाकानी करनेवाले अतिक्रमणकारियों के घर हो या चार दीवारी को जेसीबी ट्रेक्टर द्वारा ध्वस्त किया गया। वहीँ सड़क अतिक्रमण मुक्त से इस पंचायत से गुजरने वाले राहगीरों में काफी उत्साह का माहौल था। राहगीरों का कहना था कि सड़क अतिक्रमण रहने के कारण आए दिन इस सड़क से गुजरना नरक से पार होना साबित हो रहा था। वही अतिक्रमण मुक्त होने से अब इस होकर सभी छोटी-बड़ी गाड़ियां गुजरने लगेगी।
पदाधिकारियों ने कहा कि आगे भी सड़क का अतिक्रमण कर जो लोग बाधित करेंगे तो उन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर राजस्व कर्मचारी ब्रजेश कुमार, अंचल नाजिर जयकुमार ,अंचल कर्मी कामेश्वर यादव, एएसआई श्रवन कुमार, मुकेश कुमार आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।