पटना/बिहार : देश की चर्चित सीटों में से एक पटना साहिब का चुनाव परिणाम आ गया है. इसमें आशा के अनुरूप जहां रविशंकर प्रसाद ने अपने प्रतिद्वंदी शत्रुघ्न सिन्हा को लगभग एकतरफ़ा मुकाबले में मात दिया, मोदी लहर में यह परिणाम आश्चर्यजनक भी नहीं है। पर इन सब से अलग युवा पत्रकार व समाजसेवी निमेष शुक्ला ने संजीदा समस्याओं के साथ अपना चुनाव अभियान चलाया। शिक्षा, बेरोजगारी, पर्यावरण और महिला सुरक्षा जैसे विषयों को आगे रख चुनाव लड़ने वाले निमेष शुक्ला नें पटना साहिब से तीसरा स्थान हासिल किया।
पटना साहिब लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। ऐसे में कई दिग्गजों के बीच यह स्थान हासिल करना अपने आप में सफलता की कहानी है। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से पढ़े शिक्षाविद् निमेष शुक्ला ने काफी कम समय में, कम चुनावी खर्च में यह परिणाम हासिल किया जो बाकियों के लिए एक नजीर है। ध्यान देने वाली बात है कि 6 विधानसभा वाले राज्ये के दूसरे सबसे बड़े लोकसभा क्षेत्र में निमेष शुक्ला को लगभग हर बूथ पर कुछ न कुछ मत जरुर मिला है। निमेष शुक्ला बताते हैं कि जनता ने जो भरोसा उनपर जताया है वे उसपर कायम रहते हुए दिनरात अथक परिश्रम जारी रखेंगे।