पटना : एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने देश भर में श्रक्तदान अभियान का आयोजन

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

नागरिकों के बीच लाइफश्ज गुड की भावना फैलाई, 11 मई 2019 को 47 शहरों में देशव्यापी सीएसआर पहल

पटना/बिहार : एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की 22वीं वर्षगांठ के अवसर पर कंपनी देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का विस्तार कर रही है। इसके अंतर्गत शनिवारए 11 मई 2019 को 47 शहरों में एक मेगा रक्तदान अभियान का आयोजन किया जा रहा है। सीएसआर पहल का आयोजन नेशनल ब्लड ट्रांसफ्‍यूजर काउंसिल, एनबीटीसीद्धए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालयए भारत सरकार के साथ मिलकर किया जा रहा है।

ब्लड बैंक के साझीदार हैंकृ आर्मी कमांड हॉस्पीटल्सए रेड क्रॉस सोसायटी ऑफ इंडियाए रोटरीए लायन्स गवर्मेंट हॉस्पिटल्स एवं अन्य हैं।

देश भर में रक्तदान शिविरों के अलावाए इस पहल का उद्देश्य रक्त दान करने के इस नेक कार्य के प्रति जागरूकता भी फैलाना है। एलजी ने रेडियोए डिजिटल और रिटेल स्टोर्स में ऑन ग्राउंड ऐक्टिवेशन्स के माध्यम से इस पहल की शुरूआत की थी। इसके माध्यम से लोगों को रक्तदान करने और एक गौरवान्वित जीवन रक्षक बनने के लिये आमंत्रित किया।

किकृवैनकृकिमए एमडीए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने कहाए श्श्एलजी में हम अच्छी सेहत की अहमियत को समझते हैं। निश्चित रूप सेए रक्तदान के बारे में जागरूकता फैलाने की जरूरत है और इस तरह की गतिविधियों के माध्यम से हमें समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की उम्मीद है। यह भारतीय समाज के लिये हमारी गहरी प्रतिबद्धता और केयर को दिखाने का एक और प्रयास है। मैं इस नेककार्य के लिए आगे आने वाले सभी दानकर्ताओं का आभारी हूं।

इस पहल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये श्री उमेश धालए डायरेक्टर एवं सीआरओकृएलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने कहाए श्श्एक इंसान दूसरे इंसान को जो सबसे बहुमूल्य चीज उपहार में दी जा सकती हैए वह है रक्त। हम दूसरे लोगों के साथ खून का रिश्ता बना सकते हैं और देश के साथ एक मजबूत जुड़ाव बना सकते हैं। इस तरह हम एक गौरवान्वित जीवन रक्षक बनेंगे। इससे हमारे राष्ट्र को असली मजबूती मिलेगी।

अलोक कुमार. शाखा प्रबंधक ने कहा, हमारे क्षेत्र में इस मेगा सीएसआर अभियान का आयोजन करते हुये हमें बेहद गर्व हो रहा है। भारत में हमारा 22 सालों का सफर एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। आईये मिलकर खून के रिश्ते बनायें। यह रक्तदान के लिये नागरिकों को संवेदनशील बनाने और प्रेरित करने के लिये एक कदम है। मैं लोगों को इस अभियान के लिये आगे आने और एक नेककार्य हेतु रक्तदान करने के लिये शुक्रिया अदा करता हूं।
यह पहल लाइज इस गुड के एलजी के मूल सार को और भी सुदृढ़ बनाती है और यह दिखाती है कि ब्रांड किस तरह से उन लोगों तक पहुंचना चाहता है। जिन्हें ऐसे सहयोग की जरूरत होती है। यह लोगों को यह महसूस करने में सक्षम बनाती है कि किस तरह सहयोगी प्रयासों से लोगों के जीवन को बदलने में मदद मिल सकती है। एलजी को समूचे भारत में इस अभियान को शुरू कर गर्व हो रहा है।


Spread the news
Sark International School