मुजफ्फरपुर : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, लगभग 800 महिलाओं ने मानव श्रृंखला का निर्माण कर मतदान के प्रति किया जागरूक

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : जिले में मतदान प्रतिशत में इजाफा हो इसे लेकर स्वीप कोषांग के तत्वाधान में सघन रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

इस क्रम में आज स्थानीय खुदीराम बोस स्टेडियम में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका और आशा कार्यकर्ताओं ने बड़े जोश और जज्बा के साथ अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। लगभग 800 महिलाओं ने मानव श्रृंखला का निर्माण कर मतदान के प्रति एक उत्साहवर्धक माहौल का निर्माण किया गया।

मौके पर उपस्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित मतदाताओ का न केवल उत्साह बढ़ाया बल्कि उन्होंने मतदान करने से संबंधित शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सभी अपने -अपने घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे।साथ ही अपने आस पास के लोगो को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें।

मौके जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कमल सिंह, डीपीओ आई सी डी एस ललिता कुमारी, सभी सी डी पी ओ, वरीय उप समाहर्ता रेणु कुमारी इत्यादि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School