पटना/बिहार : पाटलिपुत्रा संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एक और दिग्गज आ गए है, बिहार के मशहूर उद्योगपति आर के शर्मा ने आज पाटलिपुत्रा लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है। नौबतपुर प्रखंड के कोपा गाँव के रहने वाले आर के शर्मा, बिक्रम विधानसभा क्षेत्र से विधायक उम्मीदवार के रूप में भी चुनाव लड़ चुके है। अब देखना ये है कि इनके इंट्री से पाटलिपुत्रा लोकसभा क्षेत्र में क्या नया समीकरण बनता है।
भूमिहार बहुल्य पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से देश के चर्चित उद्योगपति आर के शर्मा के नामांकन के बाद राजनीति गर्म हुई है। बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी अंतिम चरण में है.दो चरणों का चुनाव समाप्त हो चुका है।
बिहार की राजधानी पटना से सटे पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से नौबतपुर कोपा कलां निवासी और मुंबई में चर्चित उद्योगपति आर के शर्मा ने निर्दलीय नामांकन कर चुनावी सरगर्मी तेज कर दिया है। आर के शर्मा को सर्वण समाज के लोगों ने पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ने के लिए बुलाया है। पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं जहां भूमिहार मतदाताओं की तदाद अच्छी खासी होने के कारण लड़ाई रोचक होने के आसार है।