दरभंगा/मधुबनी/बिहार : काफी अटकलों के बाद विगत दिन पूर्व हिन्द टीवी 24 की बनी खबर पर आज फिर मुहर लग गई। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री मो.अली अशरफ फातमी ने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर मधुबनी संसदीय क्षेत्र से आज अपना नामांकन कर लिया। नामांकन कार्यक्रम में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।
उनके चुनाव लड़ने से दरभंगा और मधुबनी संसदीय क्षेत्र दोनो पर क्या प्रभाव पड़ेगा यह तो अभी स्पष्ट नहीं है। राजनीतिक जानकारों की बात माने तो जिस तरह से फातमी तेजस्वी यादव पर सीधा हमला कर रहे हैं और अल्पसंख्यकों की उपेक्षा की बात कर रहे हैं तो उसका असर महागठबंधन पर पड़ेगा इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। जहां तक मधुबनी संसदीय सीट का सवाल है तो दरभंगा जिला के दो विधानसभा क्षेत्र मधुबनी संसदीय क्षेत्र में आते हैं जिसमें जाले और केवटी विधानसभा क्षेत्र है। केवटी विधानसभा क्षेत्र में उनके पुत्र फाराज फतमी विधायक हैं। दरभंगा जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्र में फातमी की पकड़ मजबूत हैं इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता।
इसके अलावा फातमी ने निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ कर बहुजन समाज पार्टी की हाथी की सवारी की है और दरभंगा संसदीय सीट पर भी बहुजन समाज पार्टी चुनाव लड़ रही है। ऐसे में फातमी का इफेक्ट दरभंगा और मधुबनी दोनों पर पड़ सकता है। वैसे फातमी का तो यहां तक दावा है कि पूरे बिहार में तो असर होगा ही मिथिला के 6 संसदीय सीट पर राजद को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। अब चुनाव के परिणाम ही उनके दावों की सच्चाई बताएगी के कितना सही है।