पटना/बिहार : ज्योतिष शास्त्र में जीवन के कई समस्याओं का निवारण छुपा हुआ है यह कहना है बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती दिलमणी मिश्रा का।
पटना के बिरला कॉलोनी में मन मानस ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिल मणि मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि पहुंची थी। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान के संचालक रूपेश पाठक को बधाई देते हुए कहा कि हर एक इंसान के जीवन में ज्योतिष व्याप्त है।
.इस अवसर पर गंगा मुक्ति अभियान के संयोजक विकास चंद्र गुड्डूबाबा, बिहार यूथ बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण कुमार सिंह बबलू, ज्योतिषाचार्य राकेश झा शास्त्री समेत कई गणमान्य जन उपस्थित थे।
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य रूपेश पाठक ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने ज्योतिष विद्या और वास्तु शास्त्र ज्ञान का लोहा मनवाने के बाद बिहार की राजधानी पटना में फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत बिरला कॉलोनी में पुलिस चौकी के नजदीक रानी भवन में लोगों के ग्रह गोचर और ज्योतिषी समस्याओं का समाधान करेंगे।
इस से पहले रूपेश बाबा मुंबई दिल्ली और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में अपनी सेवा दे रहे थे। रूपेश पाठक ने ही नवी मुंबई एयरपोर्ट का वास्तु देखा था। इस अवसर पर ओम सिंह अनूप नारायण सिंह भी उपस्थित थे।