पंजाब : जलसा सीरतुन्नबी व दस्तार बंदी सम्पन

Sark International School
Spread the news

मैं जिस मिट्टी का हूँ यारों मीरे पहचान लिख देना- कफ़न के एक एक कोने पे हिंदुस्तान  लिख देना

सजानी है हमे एकता की घर की दीवारें कँही मै राम लिख दूं कंही तुम रहमान लिख देना :  मुजाहिदीन हसनैन हबीबी 

मेराज आलम
ब्यूरो, लुधियाना

लुधियाना/पंजाब : इस्लामिया स्कूल मदरसा जामिया बिलालिया गुरु हरगोबिन्द नगर न्यू कुंदन पूरी सिविल लाईंस लुधियाना एक रोज़ा जलसा सीरतुं नबी एवं दस्तार बंदी का आयोजन हुआ। जिसमे देश भर के इस्लाम के बड़े धर्म गुरु और शिक्षा बुद्धिजीवी अथवा मशहूर शायरों का आगमन हुआ।

दारूलउलूम देवबंद से बड़े मौलाना मुफ्ती मुहम्मद राशिद आजमी ने लोगों को संबोधित करते हुए मोहम्मद साहब के रास्ते पर चलने का आह्वान किया।

उन्होंने बताया कि मोहम्मद साहब नफरत को प्यार में बदलना सिखाया और किसी से नफ़रत उंच नीच ना कि जिसे देख कर  उनके दुश्मन भी दोस्त हो जाते थें। जो इंसान मोहम्मद साहब के बताए हुए तरीके पर नहीं चलता वो सच्चा मुसलमान नहीं है उन्होंने बताया के यही वजह है जो कि इस्लाम पूरी दुनिया में फैला। उन्होंने बताया कि अगर हम देश की तरक्की चाहते हैं तो हमें हर वर्ग में शिक्षा पर जोर देना होगा और सबको साथ मिलकर देश को तोड़ने वाली ताकतों से लड़ना होगा।

इस शुभ अवसर पर सीतामढ़ी  बिहार से मुजाहिद हसनैन हबीबी, मुजफर नगर यूपी से मौलाना ऐनुल हक और दिल्ली से मुफ्ती शाहिद सरवर व मुफ्ती अयाज़ जमात औलमा अथवा बारह बाँकी के शायर इस्लाम मोहम्मद उमर  और देवबंद से शोहरत नेपाली  का आगमन हुआ।

इन बुजुर्गो ने और आए हुए मेहमानों की उपस्थिति में बच्चो के सर पर दस्तार बंदी की गई जो बोहोत ही कम समय में क़ुरआन को पूरा पढ़ लिया। अंत में इन सभी गुरुओं और कवियों ने यही संदेश दिया के आज देश के कोने कोने  में शिक्षा की सख्त ज़रूरत है और यही हमारी देश की तरक्की कर सकता है।

इस आयोजन में अतिथि सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, मोहम्मद कलीम आजाद, मेम्बर पंजाब वक्फ़ बोर्ड व डेप्युटी चेयरमैन पंजाब माइनॉरिटी सेल । मोहम्मद गुलाब चेयरमैन पंजाब कांग्रेस प्रवासी सेल,  पार्षद डॉक्टर जय परकाश व पार्षद बलजिंद्र संधू, पूर्व पार्षद नरेंद्र सिंह मल्ली हाजी अहमद अली गुड्डू मेम्बर हज कमेटी, अब्बास राजा नेता माइनॉरिटी सेल, रहमत अली बाबा, सतनाम सिंह, गुरू दुआरा अकाल मंडल साहिब ने उपस्थिति दी।

इस सफल प्रोग्राम  आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले मोहम्मद नुरुल हक, अध्यक्ष मदरसा,मोहम्मद रफीक सचिव मदरसा एवं खजांची मोहम्मद शाहिद उनकी टीम पेश रहें। सभा के संपन्न होने पर अध्यक्ष और उनकी टीम ने आए हुए मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।


Spread the news
Sark International School