मधेपुरा : राम नवमी और लोस चुनाव के मद्देनजर मुरलीगंज थाना में अमन कमिटी की बैठक

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज थाना परिसर में राम नवमी पर्व में शांति व्यवस्था बनाए रखने और लोस चुनाव के मद्देनजर सोमवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम वृन्दालाल और एसडीपीओ वसी अहमद ने संयुक्त रूप से किया।

आयोजित बैठक में लोगों ने 107 की हुई कार्रवाई का भी मुद्दा उठाया। लोगों का कहना था कि सामान्य जीवन यापन करने वाले लोगों पर भी बिना जांच किये हीं 107 की कार्रवाई हुई है। एसडीएम वृन्दालाल ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिन्हें चुनाव के दौरान धारा 107 लगाई गई है। वैसे व्यक्तियों के मामले में सिविल काॅर्ट द्वारा निष्पादन किया जाऐगा। ऐसे व्यक्ति जिन पर पर्व त्योहारों के लिए शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए धारा 107 लगाई गई हो। ऐसे व्यक्तियों के मामले का निष्पादन अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा किया जाऐगा। एसडीएम वृन्दालाल ने राम नवमी पर्व में निकाली जाने वाली जुलूस को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी से सहयोग की अपील की। कहा कि जुलूस पूरी तरह धार्मिक होना चाहिए। इसे राजनीति मुद्दा न बनाएँ। उन्होंने कहा कि राम नवमी के अवसर मेला लगाने वाले को लाइसेंस आवश्यक है।

वहीं एसडीपीओ वसी अहमद ने कहा कि जुलूस के दौरान संवेदनशील जगहों और चौक चौराहे पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे। उपद्रवियो पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जुलूस का प्रशासन के द्वारा विडिओ ग्राफी करवाई जाएगी।

मौके पर सीओ शशिभूषण कुमार, थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, नपं मुख्य पार्षद श्वेतकमल उर्फ बौआ यादव, नपं उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद साह, प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार साह, पार्षद रामजी साह, दिनेश मिश्र, युवा राजद प्रदेश महासचिव मनोज यादव, रूदनारायण यादव, रामचंद्र यादव, किशोर कुमार चौधरी, मिथिलेश कुमार आर्य, प्रशांत यादव, विश्वजीत कुमार उर्फ पिन्टू मुखिया, सुनिल मंडल, मनोज यादव, संजय सुमन, मो जब्बार, लालबहादुर यादव, प्रभात रंजन छोटू, सुरेन्द्र यादव, अमित बिहारी, राजू सनातन, ब्रजेश यादव, बबलु दास, उदय चौधरी, छोटू सिंह, प्रमोद साह, नवीन यादव सहित राजनीतिक-समाजिक, जनप्रतिनिधियों, व्यवसायियों और आमलोग मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School