मुजफ्फरपुर/बिहार : सोमवार को एसएसपी मनोज कुमार के निर्देश पर विशेष चेकिंग के दौरान तीन अपराधी को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी अनुसार जिला के कई मुख्य जगहों को सील कर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कांटी थाना क्षेत्र से तीन अपराधी को धर दबोचा गया। वहीँ पकड़े गए अपराधी के पास से पिस्टल भी बरामद किया गया है। पकड़े गए अपराधी में से एक शातिर अपराधी फुलटॉन भी शामिल है। इस बात की पुष्टि एसएसपी मनोज कुमार ने किया। वहीँ दूसरी तरफ डिग्गी ताेड़कर एक लाख पचास हजार रुपये लेकर अपराधी चम्पत हाे गये। मिली जानकारी अनुसार मोतीपुर के जशाेदा मठ निवासी रणधीर कुमार ने बैंक आँफ इण्डिया से एक लाख पचास हजार रुपये की निकासी कर हाँस्पिटल राेड स्थित एक मोबाईलके दुकान पर माेटरसाइकिल लगाकर कुछ समाने खरीदने गये थे इसी दौरान पहले से घात लगाये अपराधियों मे डिग्गी ताेड़कर एक लाख प पास हजार रुपये निकाल कर चम्पत हाे गए।
पीड़ित रणधीर कुमार ने इसकी सुचना तत्काल मोतीपुर थाना दी, सुचना मिलते ही मोतीपुर थाना ने चाैक चाेराहा पर गस्त तेज करते हुए वाहन चेकिंग बढ़ा दिया आैर जगह -जगह छापे मारी अभियान शुरु कर दिया। रणधीर कुमार ने बताया है की मोतीपुर थाना मे आवेदन दिये है थाना प्रभारी अनिल कुमार बताया है कि कार्वाई शुरु कर दी गई।