अररिया : विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर लोगों को किया जागरूक

Sark International School
Spread the news

ज़फर अहमद
उप संपादक

अररिया/बिहार : 7 अप्रेल रविवार को ह्यूमन वेलफेयर फाऊंडेसन द्वारा चलाये जा रहे “प्रोजेक्ट विज़न 2026 ” के अन्तर्गत बोची एवं डेहटी के वन टीचर स्कूल में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डॉ० रिजवान एवं डॉ० शमीम क़मर ने बच्चों एवं आमजनों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु कार्यक्रम को संबोधित किया।

डॉक्टर रिजवान ने बताया कि स्वास्थ्य सिर्फ बीमारियों की अनुपस्थिति का नाम नहीं है। हमें सर्वांगीण स्वास्थ्य के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है। स्वास्थ्य का अर्थ विभिन्न लोगों के लिए अलग-अलग होता है। लेकिन अगर हम एक सार्वभौमिक दृष्टिकोण की बात करें तो अपने आपको स्वस्थ कहने का यह अर्थ होता है कि हम अपने जीवन में आनेवाली सभी सामाजिक, शारीरिक और भावनात्मक चुनौतियों का प्रबंधन करने में सफलतापूर्वक सक्षम हों। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, स्वास्थ्य सिर्फ रोग या दुर्बलता की अनुपस्थिति ही नहीं बल्कि एक पूर्ण शारीरिक, मानसिक और सामाजिक खुशहाली की स्थिति है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी चाहिए और समय समय पर डॉक्टरी जांच करवाते रहना चाहिए।  

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता  कर रहे “विज़न 2026” के बिहार कोर्डीनेटर इलियास हमदानी ने कहा कि पवित्र कुरआन में भी अल्लाह तआला ने पाकी व सफाई को आधा ईमान बताया है।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अल अमीन एकेडमी के प्रधानाध्यापक ज़ईम अरशद ने भी लोगों को संबोधित किया। मौके पर मो० इसमाईल, बिनोद कुमार , अबु नसर समेत कई लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School