मधेपुरा : सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की पीजी इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का रविवार को समापन हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के दिन गांव के बीच लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया।

झिटकिया गांव के ग्रामीणों के बीच आस-पड़ोस की साफ-सफाई के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। साथ पानी एवं शौचालय की साफ सफाई पर ध्यान देने का आग्रह किया गया। इस दौरान चापाकल से बहने वाले पानी तथा गड्ढे की साफ-सफाई के बारे में लोगों को समझाया गया। नियमित साफ सफाई से मलेरिया के मच्छर का नाश हो सकेगा। ग्रामीणों को रोगों से बचने के तरीके बताए गए। साथ ही बच्चों को होने वाले रोग पोलियो, टिटनेस, खसरा, डायरिया, वगैरह से बचाव के लिए जरूरी उपाय बताए गए और नियमित टीकाकरण कराने का आग्रह किया गया।

इस क्षेत्र में कई बच्चों का निरीक्षण कर उसे निकटवर्ती अस्पताल में इलाज कराने हेतु अभिभावक से आग्रह किया गया। बच्चों एवं माताओं के खान-पान पर विशेष ध्यान देने हेतु आग्रह किया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी ने ग्रामीणों एवं स्वयंसेवको को टीवी, एड्स, मलेरिया जैसे घातक रोग के बारे में बताया। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि अपने परिवारों मुहल्लों और घरों में अनवरत स्वच्छता अभियान चलाएं।


Spread the news
Sark International School