मधेपुरा /बिहार : आम चुनाव 2019 के मद्देनजर मधेपुरा लोकसभा सीट पर दाखिल कुल 18 पर्चों में चार पर्चा रद्द कर दिया गया है । अब सिर्फ चौदह प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं । लिहाजा प्रत्येक बुथ पर दो -दो ईवीएम की व्यवस्था का जो खतरा बना था , वह टल गया है । उक्त बाबत जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 24 जारी कर बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2019 के मद्देनजर मधेपुरा लोक सभा सीट से कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था । उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी , मधेपुरा नवदीप शुक्ला की देखरेख में विगत 05 अप्रैल 2019 को स्क्रूटनी के दौरान चार प्रत्याशियों का पर्चा रद्द कर दिया गया है , फलस्वरूप अब 14 प्रत्याशी चुनाव में भाग्य आजमाएंगे। बकौल डीपीआरओ इन चार प्रत्याशियों का पर्चा रद्द कर दिया गया है – 1. राजेश दास -निर्दलीय 2. रीमा देवी -निर्दलीय 3. गोपाल ठाकुर -निर्दलीय 4. राजीव रगन भारती- अपना किसान पार्टी सनद रहे कि शेष चौदह अभ्यर्थियों का स्क्रूटनी के बाद पर्चा सही पाया गया, जो इस प्रकार है – 1. राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव – जाप (लोकतांत्रिक ) 2. दिनेशचंद्र यादव – जदयू 3. शरद यादव – राजद 4. हलधरकांत मिश्र – बसपा 5. अनिल भारती – राष्ट्रवादी जनता पार्टी 6. उमाशंकर -बहुजन मुक्ति पार्टी 7. मनोज मंडल – आम अधिकार मोर्चा 8. राजीव कुमार यादव – बलि राजा पार्टी 9. सुरेश कुमार भारती -असली देशी पार्टी 10. मो.अरशद हुसैन – निर्दलीय 11. सुमन कुमार झा-निर्दलीय 12. राजो साह-निर्दलीय 13. विनय कुमार मिश्र -निर्दलीय 14. जयकांत यादव- निर्दलीय गौरतलब है कि एक ईवीएम में नोटा सहित कुल 16 प्रत्याशियों का ही नाम दर्ज हो सकता है । निर्धारित तिथि तक कुल 18 प्रत्याशियों के नामांकन से प्रत्येक बुथ पर दो दो ईवीएम के आवंटन का खतरा उत्पन्न हो गया था । इस स्थिति के मद्देनजर निर्वाचन आयोग से लेकर मतदान कर्मियों तक के पसीने छूट रहे थे , लेकिन अब चार अभ्यर्थियों के पर्चे रद्द हो जाने से निर्वाचन आयोग राहत महसूस कर रहा होगा।हालांकि नाम वापसी के दौरान अगर कोई अभ्यर्थी अपनी उम्मीदवारी वापस लेंगे तो मैदान में प्रत्याशियों की संख्या और भी कम हो सकती है । जारी विज्ञप्ति में डीपीआरओ ने यह भी बताया कि चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी अमलेश कुमार सिंह के हवाले से बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में मधेपुरा प्रखंड अंतर्गत मठाही पंचायत के बुथ संख्या 150 पर लगभग 33 प्रतिशत तथा बुथ संख्या 152 पर महज 29 प्रतिशत ही मतदान हुआ था।उन्होंने बताया कि इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके बाद वहां के मतदाताओं 70-80 प्रतिशत मतदान का भरोसा दिलाया है । इसके अलावा बिहारीगंज प्रखंड के लक्ष्मीपुर लालचंद में भी नुक्कड़ नाटक का मंचन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया ।