किशनगंज  : एस पी के नेतृत्व में बहादुरगंज में किया गया फ्लेगमार्च, इस मार्च में पुलिस प्रेक्षक वी जी पाटिल भी हुए शामिल

Sark International School
Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किशनगंज एस पी कुमार आशिष के नेतृत्व में जिले के  विभिन्न इलाके  में “फ्लैग मार्च “निकाला गया । जिसमें जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस प्रेक्षक वी जी पाटिल (आई पी एस )ने भी कदम से कदम मिलाकर इस मार्च में हिस्सा लेकर चार किलो मीटर की बहादुरगंज में लम्बी मार्च की ।

आज पहले से तय कार्यक्रम के मुताविक कोचाधामन थाना से एस डी पी ओ डा. अखिलेश कुमार ने फ्लेग मार्च का नेतृत्व करते, आर पी एस एफ के प्लाटूनों सहित पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मेराज आलम, पुलिस निरीक्षक बहादुरगंज सुनील कुमार, थानाध्यक्ष बहादुरगंज सुमन कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ कोचाधामन, सोंथा, बिशनपूर होते बहादुरगंज थाना आए । इस बीच पुलिस प्रेक्षक वी जी पाटिल, मुख्यालय डी एस पी अजय कुमार झा, पुलिस निरीक्षक अश्विनी कुमार के साथ बहादुरगंज पहुंचे । जहाँ बहादुरगंज थाना में चुनावी प्रक्रियाओं में पुलिस की भूमिका, विधि व्यवस्थाओं की समीक्षा की ।

पूर्व निर्धारित समय के मुताविक किशनगंज एस पी कुमार आशिष बहादुरगंज पहुंचे और पुलिस प्रेक्षक के साथ अपने पदाधिकारियों एवं आर पी एस एफ के जवानों के साथ चार किलो मीटर पैदल मार्च करते एल आर पी चौक तक आए । जहाँ पुलिस प्रेक्षक से वार्ता कर , फ्लेगमार्च टीम ठाकुरगंज सर्किल के सभी थानाध्यक्षों सहित जवानों के साथ पौआखाली, जियापोखर, सुखानी , पाठामारी , होते हुए ठाकुरगंज के गलगलिया , कुर्लीकोट से होकर ठाकुरगंज थानाक्षेत्रों के भ्रमण में लग गये ।

गौरतलव है कि इस मार्च में सार्जेंट मेजर रंजन कुमार, पुलिस निरीक्षक किशनगंज ईरशाद आलम,सहित ठाकुरगंज सर्किल के सभी थानाध्यक्षों ने भाग लिया ।


Spread the news
Sark International School