नित्यानंद और गिरिराज को जिताने के लिए राजद के स्वयंभू नेता ने की सीक्रेट डील ♦ पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में अपनी बहन की जीत के लिए माले से किया समझौता ♦ माले के लिए एक सीट आरा छोड़ा ♦ जबकि राजद के ही प्रमुख नेता शहाबुद्दीन को कमजोर करने के लिए उनकी पत्नी हीना शहाब के खिलाफ माले ने खड़ा किया अपना उम्मीदवार

उप संपादक