सारण : गुटबाजी के चक्रव्यूह में फंसा नयागांव का सरकारी अस्पताल

Sark International School
Spread the news

गोपाल सहनी
ब्यूरो, सारण

सारण/बिहार : सोनपुर प्रखंड अंतर्गत नयागांव में स्थित अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र विभाग के बड़े अधिकारियों तथा अस्पताल में पदस्थापित कर्मचारियों की उदासीनता के कारण नयागांव के सरकारी अस्पताल शोभा की वस्तु बनी हुई है। लाखो रुपये खर्च कर अस्पताल को सुंदर रूप दिया गया तथा अस्पताल के मुख्य द्वार पर मोटे अक्षरों से आयुष्मान भारत लिखा गया है, लेकिन यह अस्पताल डॉक्टर के सहारे कम लेकिन प्रहरी गार्ड के सहारे अधिक चलता है।

जबकि अस्पताल में चार डॉक्टर तथा चार एएनएम की प्रतिनियुक्ति है लेकिन कोई भी डॉक्टर या नर्स समय से ड्यूटी पर नही आते और नही रोस्टर बोर्ड पर ड्यूटी करने के लिए किसी भी डॉक्टर या नर्स का नाम अंकित रहता है। सिर्फ सोमवार मंगलवार लिख कर टँगा हुआ है। यहां तक कि अस्पताल में कौन सा दवा उपलब्ध है इसकी भी जानकारी नही दी जाती है। बोर्ड सफेद रंग से पेंट किया हुआ है कोई दवा का नाम नही दर्शाया गया है।

कुल मिलाकर जो हालात हैं उससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि नयागांव अस्पताल पूरी तरह गुटबाजी की चक्रव्यूह में फंसकर रह गया है। रात्रि में अक्सरहाँ अस्पताल के मुख्य द्वार के गेट में ताला बंद रहता है कोई कर्मचारी नही रहते है। वैसे डिलेवरी कराने के नाम पर फोन करने पर नर्स आती है तथा अवैध रूप से अधिक पैसा लेकर चली जाती है।

गुरुवार को अस्पताल में मरीज को दवा नही दिए जाने के बारे में पूछताछ करने पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी संविदा डॉक्टर अनुपम कुमार तथा लिपिक अफरोज अंसारी ने बताया कि स्टोर रूम में दवा रखा हुआ है, लेकिन अस्पताल में कार्यरत एएनएम रश्मि कुमारी स्टोर रूम में ताला बंदकर चाभी अपने साथ लेकर चली जाती है जिसके कारण मरीजों को दवा के लिये काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

बताते चले कि क्षेत्रीय अपर निर्देशक स्वास्थ्य सेवाएं सारण प्रमंडल छपरा द्वारा 15 सितम्बर 2018 को अति0प्रा0स्वा0 केंद्र नयागांव का निरीक्षण किया गया था जिसमे अनियमितता को देखते दिनांक 17 सितम्बर 2018 को कार्यालय पत्र के माध्यम से ज्ञापांक संख्या 793 निर्गत कर निर्देशित किया गया कि नयागांव में पदस्थापित चिकित्सक तथा एएनएम को हटाकर डॉ जितेंद्र प्रसाद चिकित्सा पदाधिकारी को अति0प्रा0स्वा0केंद्र नौडीहा सोनपुर, एएनएम रश्मि कुमारी संविदा को अति0 प्रा0स्वास्थ्य केंद्र, सबलपुर सोनपुर, एएनएम नीतू कुमारी संविदा को अति प्रा0 स्वास्थ्य केंद्र, नौडीहा सोनपुर तथा एएनएम बंदना भारती संविदा को अनुमंडल अस्पताल सोनपुर में प्रतिनियुक्ति हर हाल में की जाती है इसके बावजूद भी डॉक्टर तथा एएनएम क्षेत्रीय अपर निर्देशक स्वास्थ्य सेवाएं सारण के आदेश को ठेंगा केचुर मारकर बैठा है।

इस सम्बंध में जब प्रखंड स्वास्थ्य प्राभारी हरिशंकर चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नयागांव अस्पताल में मरीज को दवा नही दिए जाने तथा दवा के स्टोर रूम में ताला बंद कर रखने की सूचना मिली है जांचकर दोषी एएनएम पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा प्रतिनियुक्ति पर क्षेत्रीय अपर निदेशक सारण के आदेश का पालन किया जाएगा।


Spread the news
Sark International School