मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के राष्ट्रीय सेवा योजना पीजी इकाई के द्वारा चलाए जा रहे विशेष शिविर के चौथे दिन गुरूवार को शिविरार्थियों ने क्षेत्र भ्रमण किया। सभी स्वयंसेवकों ने जजहट सवेला पंचायत के मंसूरी टोला का क्षेत्र भ्रमण किया।
इस क्रम में आंगनवाड़ी, पेयजल की व्यवस्था, मध्य विद्यालय में मध्यान भोजन तथा जल निकासी की व्यवस्था को देखा। इस पर लोगों के विचार प्राप्त किया। सरकार द्वारा बनाए गए पानी टंकी की व्यवस्था को देख लोगों ने इस योजना की सफलता पर संदेह व्यक्त किया। ग्रामीणों को स्वच्छता, पर्यावरण आदि के प्रति जागरूक किया गया। सहित बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र तथा मध्य विद्यालय में भेजने को प्रेरित किया गया। नदी के किनारे बसे इस मोहल्ले का जलनिकासी हेतु लोगों को समझाया गया। सभी मतदाताओं को स्वयं सेवकों ने सही समय पर जाकर मतदान करने का अनुरोध किया।
इस टीम का नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शंकर कुमार मिश्र कर रहे थे। क्षेत्र भ्रमण से लौटने के बाद उपकुलसचिव अकादमिक डॉ.एम. आई. रहमान एवं मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आनंद कुमार सिंह डॉक्टर आदि स्वयंसेवकों के सर्वेक्षण कार्य का मूल्यांकन किया और उन्हें उपयोग सुझाव दिए। उनके कमियों को रेखांकित किया गया और आगे से सर्वेक्षण के नियमों पर ध्यान देते हुए शोध के मापदंडों को अपनाने की जरूरत बताई गई। नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक अजय कुमार गुप्ता ने स्वयंसेवकों को विस्तार से राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में बताया।