दरभंगा/बिहार : लोकसभा चुनाव 2019 को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से दरभंगा जिला में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये जा रहे है। दरभंगा नगर में आने जाने वाले हर व्यक्ति/वाहन आदि पर निगरानी रखने हेतु जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे है। वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम द्वारा इस बावत दरभंगा नगर में प्रवेश करने वाले मुख्य स्थलों चौक चैराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव दिया गया। इसमें एकमी मोड़, दिल्ली मोड़, सिमरी बोर्डर, केवटी थाने के पास, भरवाड़ा-जाले रोड़ पर तुरंत सीसीटीवी लगाने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आदेश दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा इसके उपरांत सभी निर्वाचन कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ प्रगति की समीक्षा किया गया। उन्होंने कहा कि मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त सभी मतदान कर्मियों को भत्ते की राशि उनके बैंक खाते में सीधे आरटीजीएस की जायेगी। जिला पदाधिकारी ने इसे सुनिश्चित कराने हेतु कार्मिक कोषांग के नोडल को निदेश दिया। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट के लिए ब्रजगृह एम एल एकेडमी के एक कमरे में बनाया जायेगा। ब्रजगृह कोषांग के नोडल पदाधिकारी को विधानसभा वार रिसिंविग कॉटर का निर्माण कर उसमें पर्याप्त संख्या में योग्य कर्मियों की नियुक्ति कर लेने हेतु निदेश दिया गया।
सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी को सभी मतदान सामग्री का संग्रहण कर लेने एवं उसके वितरण की समुचित व्यवस्था करने हेतु निदेशित किया गया।
इस बैठक में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम, एसएसपी बाबूराम, सिटी एसपी योगेन्द्र कुमार, एडीएम विभूतिरंजन चैधरी, डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो सहित सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।