सीतामढ़ी/बिहार : महागठबंधन में मचे घमासान के बीच बिहार एनडीए में भी बुधवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। सीतामढ़ी के जदयू के प्रत्याशी डॉ. वरुण कुमार ने चुनाव लड़ने से ही इनकार कर दिया।
जदयू ने जबरदस्त आवभगत करने के बाद वरुण को टिकट दिया था। उनके अचानक इनकार के बाज जदयू ने आनन-फानन में नए चेहरे की तलाश शुरू की। तलाश भाजपा के पूर्व विधायक सुनील कुमार पिंटू पर जाकर पूरी हुई। इसके बाद जल संसाधन मंत्री और मुंगेर लोकसभा सीट से जदयू के उम्मीदवार राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पिंटू को सीतामढ़ी से पार्टी का उम्मीदवार बनाने की घोषणा की। इससे पहले पिंटू ने 1, अणे मार्ग जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उनको जदयू की सदस्यता की।
सुनील पिंटू वर्ष 2003 से 2015 के बीच सीतामढ़ी से चार बार विधायक रह चुके हैं। उनके पिता हरिशंकर प्रसाद सीतामढ़ी से दो बार विधायक रहे थे। वर्ष 2003 में पिता के निधन के बाद पिंटू पहली बार विधायक बने। जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पिंटू ने कहा कि हम एनडीए उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे।