नालंदा : मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक, निकाली गई साइकिल यात्रा

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : जिले के थरथरी बाजार में चुनाव आयोग के जिला आईकॉन आशुतोष कुमार मानव ने अपने समर्थकों और स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ड्रीम पैलेस के समीप से एक साइकिल जुलूस निकाला। यह साइकिल जुलूस थरथरी बाजार से लेकर गली – गली में घूम – घूम कर मतदाताओं को वोट के लिए जागरूक किया गया।

इस जुलूस में सभी लोगों के पास तख्तियां पर वोट की महत्व के बारे में लिखी हुई थी । तेरी अंखियों में नारा भी लिखा हुआ था जैसे पहले मतदान फिर करे जलपान, लोकतंत्र बचाना है वोट देने जाना है, चाहे जो भी हो मजबूरी वोट देना है बहुत जरूरी इत्यादि इत्यादि तख्तीयो पर नारे लिखी हुई थी। जैसे-जैसे साइकिल जुलूस आगे बढ़ता गया लोग इसमें शामिल होते गए और कारवां बढ़ता रहा

इस जुलूस में स्कूली छात्रों ने जोसे लबरेज देखे गए। खासकर महिलाओं से अनुरोध की गई की सभी काम को छोड़कर सबसे पहले अपना मत डाले डालने को जाना है, वोट के चोट से कि आप अपने पसंद के प्रत्याशी को चुन सकेंगे, इस जुलूस के द्वारा यह भी बताया गया कि बगैर लालच डर और दबाव में अपना मतदान निर्भय निर्भीक होकर करें। अपनी इच्छा के अनुसार अच्छे प्रत्याशियों को मत देकर एक अच्छी सरकार बनाने की भूमिका अदा करें किसी के बहकावे या डराने से ना डरे आप अपनी बहुमूल्य वोट जरूर डालें लोकतंत्र के लिए एक-एक मत बहुत ही मूल्य रखती है ।

इस मौके पर पंकज कुमार, प्रभात शंकर ,अंजू कुमारी ,खुशबू कुमारी, इंद्रजीत कुमार ,गौतम कुमार के अलावा काफी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं साइकिल जुलूस में शामिल थी।


Spread the news
Sark International School