मुजफ्फरपुर/बिहार : सोमवार को काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च से लौट रहे जवान को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। घटना उर्मिला होटल के समीप घटित हुई है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी दूसरे जवान ने बताया कि मालीपुर चौक से पहले पुल के समीप ही सड़क पर बाइक लगाकर बैठे दो युवकों को उन्होंने डांटा था जो बाद में ओवरटेक कर गाली देते हुए आगे आकर उर्मिला होटल के समीप रुके, दोनों युवकों को पकड़ने के लिए एक जवान दौड़ा इसी बीच उन्होंने उस जवान पर फायरिंग कर दी। घायल जवान की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई, वहीं घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल मच गया। मृतक की पहचान समस्तीपुर निवासी सुधीर कुमार मांझी के रूप में हुई है जो भी बीएमपी 13 में पद्यस्थापित है एवं मुजफ्फरपुर में दंगा नियंत्रण टीम में कार्यरत है। घटना की सूचना मिलते हैं मुजफ्फरपुर एसएसपी मनोज कुमार एवं कई थानों की पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई है। मृतक जवान के साथी एसएसपी से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।