मधेपुरा : नियमावली-निर्माण हेतु नालंदा विश्वविद्यालय कुलपति को संयोजक तो बीएनएमयू और मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति को समिति सदस्य बनाया गया

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : चार वर्षीय समेकित बी.ए.-बी.एड. एवं बी.एससी.-बी.एड. कोर्स में नामांकन हेतु राज्य स्तरीय काॅमन इंट्रेंस टेस्ट के आयोजन से संबंधित नियमावली-निर्माण हेतु राजभवन ने एक त्रिसदस्यीय समिति का गठन किया है। नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. आर. के. सिन्हा को इसका संयोजक  तो  बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय और मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के कुलपति डाॅ. रंजीत कुमार वर्मा समिति के सदस्य बनाए गए हैं।

राजभवन सचिवालय के संयुक्त सचिव बिजय कुमार ने इस आशय का पत्रांक बीयू (रेगुलेशन)-39/2017/जीएस (i), दिनांक- जारी किया है। समिति के सदस्यों को पंद्रह दिनों के अंदर अपना मंतव्य देने का अनुरोध किया गया है।


Spread the news
Sark International School