दरभंगा : दरभंगा में 16-17 मार्च को जुटेंगे देश विदेश के नामी हृदय रोग विशेषज्ञ

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : काडियोलॉजिकल सोसायटी आॅफ इंडिया के बिहार शाखा के द्वारा दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय के आडिटोरिमय में 26वां वार्षिक सम्मेलन हेतु डॉ. आर.के दास, डॉ. प्रवीर सिन्हा, डॉ. जी.एन झा एवं डॉ. सी.एम झा ने पत्रकारों का बताया कि 16 एवं 17 मार्च को होने वाले कार्यक्रम में देश भर के कई नामी गरामी हृदय रोग के विशेषज्ञ पहुंचेंगे।

इस सम्मेलन में बिहार के 500 चिकित्सकों के भाग लेने की संभावना है। इस सम्मेलन में भारत एवं नेपाल के नामी हृदय रोग विशेषज्ञ वक्ता के रूप में आधुनिक शोध के बारे में जानकारी देंगे। सम्मेलन के दौरान एंजियोप्लास्टि स्टेंटिग कार्यशाला की व्यवस्था की गई है। जिसे पहली बार डॉ.प्रवीण चंद्रा द्वारा स्थानीय अस्पताल में ईलाज किया जाएगा और इसका सीधा प्रसारण भी होगा। इसके अलावा कई अन्य कार्यशालाओं का भी आयोजन होगा।

इस मौके पर डॉ. ए.के ठाकुर और डॉ. गणपति मिश्रा के नाम से पद्मश्री डॉ. मोहन मिश्रा, डॉ. युसी सावल, डॉ. प्रमोद कुमार और डॉ. आशुतोष को हृदय रोग क्षेत्र में बेहतर काम के लिए लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड दिया जाएगा। वहीं इस मौके पर स्मारिका का विमोचन किया जाएगा। मौके पर डॉ. इरशाद आलम, डॉ. ए.के गुप्ता, डॉ. सी.एम झा, डॉ. आर.के दास आदि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School