वैशाली : महीनों का बकाया है न्यायमित्रों का मानदेय, होली कैसे मनेगी- सुनील कुमार सिंह

Sark International School
Spread the news

मो0 नदीम रब्बानी की रिपोर्ट
वैशाली/बिहार : जिले के महुआ अनुमंडल क्षेत्र के न्यायमित्र संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने दुख एवं चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि चारों तरफ रंगोत्सव होली को लेकर लोगों में हर्षोल्लास है और बच्चों के लिए नये कपड़े, रंग गुलाल एवं पिचकारियाँ आदि खरीदने की योजना है वहीं न्यायमित्रों का परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहे है जिससे होली पर्व कैसे मनाऐ यह एक प्रश्न बन चुका है । महुआ क्षेत्र अंतर्गत न्यायमित्रों का मानदेय कई महिनों से बकाया है और प्रशासन द्वारा  आवंटन उपलब्ध नहीं होने की जानकारी मिल रही है । कहीं ऐसा न हो कि वित्तीय वर्ष का अंतिम महिना बीत रहा है और समुचित प्रशासनिक प्रक्रिया ससमय नहीं हो पाती तो ट्रेजरी लॉक जैसी समस्या भी आ सकती है ।

उल्लेखनिय है कि न्यायमित्रों की सेवा ग्राम कचहरी के कानूनी सलाहकार के रूप में ली जाती है जिसके लिए प्रति माह 7000 रूपये निर्धारित है । लेकिन आवंटन में विलंब या कमी या भुगतान संबंधी प्रशासनिक अड़चनों से मानदेय का प्रतिमाह भुगतान नहीं हो पा रहा है । अभी पिछले कई महिनों से मानदेय भुगतान नहीं हो पाया है जिससे आर्थिक तंगी की स्थिति बनी हुई है । लगता है न्यायमित्रों की होली बेरंग जाएगी । ये स्थिति बहुत हीं दुखद और सोंचनीय है ।

संघ अध्यक्ष ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि न्यायमित्रों के मानदेय ट्रेजरी लॉक होने की समस्या से ग्रसित न हों इसपर ससमय ध्यान दिया जाय । साथ हीं सरकार भी मासिक भुगतान की सरल एवं स्थायी व्यवस्था मुहैया कराने की दिशा में ठोस कदम लें ।  


Spread the news
Sark International School