नालंदा में अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या, सड़क किनारे खेत में मिला शव

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : जिले के चंडी हिलसा सीमा के समीप अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई और लोग सूचना को पाकर शव देखने के लिए दौड़ पड़े।

यह घटना चंडी थाना क्षेत्र के कंधापीर गांव के पुल के पास की है जहां सड़क किनारे खेत में एक शव पड़ा था, सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया ।

खबर लिखे जाने तक हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया और ना शव की पहचान हो पाई थी। लेकिन ऐसा प्रतीक होता है कि पीट-पीटकर कर घायल करके मौत के घाट उतार दिया । इसलिए कि चेहरा पर पूरी तरह से चोट का निशान है । लोगों का कहना है कि या तो कोई हत्या करके यहां पर लाकर फेंक दिया है और वह भाग गए ।

वहीं चंडी थाना प्रभारी चंचल कुमार ने बताया की शव की पहचान अभी तक नहीं हुई है और ना हत्या के कारण का खुलासा हो पाया है ।लेकिन पुलिस घटना की पूरी तरह से जांच कर रही है और सभी पहलुओं को बारीकी से जांच की जा रही है ।


Spread the news
Sark International School