घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में पोषण अभियान के वर्षगाँठ पर आईसीडीएस की ओर से प्रखंड स्तरीय पोषण मेला का आयोजन किया गया । मेले में महिला पर्यवेक्षिका राजकुमारी देवी, मिनाचन्द्र, सांख्यिकी धर्मेंद्र कुमार, डाटा ऑपरेटर कैलाश राम, के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया । वहीँ सेविका के द्वारा स्वागत गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला पर्यवेक्षिका ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से आवश्यक संतुलित आहार जरूरी है। संतुलित आहार के अभाव व खानपान के प्रति लापरवाही की वजह से खासकर बच्चों व स्त्रियों को कुपोषण का शिकार होना पड़ रहा है। कुपोषण के कारण बीमारियों से लड़ने की हमारी क्षमता कम हो जाती है। बच्चों के सही पोषण से बाल मृत्यु दरों में काफी कमी आयी है। उन्होंने पौष्टिक आहारों की जानकारी देते हुए कहा कि सस्ते, सुलभ खाद्य सामग्रियों से भी कुपोषण दूर भगाया जा सकता है। बच्चों के लिए सही पोषण के लिए उन्होंने स्तनपान को जरूरी करार दिया। वही महिला पर्यवेक्षिका राजकुमारी देवी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कुपोषण को दूर करने को लेकर सरकार व विभाग की ओर से प्रयास जारी है। कुपोषण दूर करने को ले आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से कुपोषित बच्चों को पोषाहार उपलब्ध कराया जा रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से आंकड़े को जुटाने में विभाग लगा है।