मधेपुरा : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम ने घैलाढ़ के विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

Sark International School
Spread the news

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : आगामी लोक सभा चुनाव 2019 को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड में कुल 62 मतदान केंद्र हैं। निरीक्षण के दौरान  जिलाधिकारी ने उर्दू मध्य विद्यालय लक्ष्मीनिया के बूथ संख्या 93, मध्य विद्यालय पर साही बूथ संख्या 103,104, श्री दुर्गा उच्च विद्यालय घैलाढ़ बूथ संख्या 95 96, श्री दुर्गा मध्य विद्यालय घैलाढ़ बूथ संख्या 97,98 का निरीक्षण कर बीडीओ राघवेंद्र शर्मा को निर्देश दिया कि बूथों पर बने रैम्प, शौचालय, बिजली, चापाकल आदि के अलावे बूथ के इर्द-गिर्द साफ सफाई  का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने मतदान केंद्र के रंग रोगन कराने का सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दस दिनों बाद पुनः बूथों का निरीक्षण किया जाएगा। कमी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वही सूचना के बाद भी विद्युत विभाग के कोई भी अधिकारी नहीं  पहुँचने पर डीएम ने नाराजगी जताई। दूसरी तरफ डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को साफ तौर पर कहा कि चुनाव से पहले प्रखंड के किसी भी बूथों पर किसी तरह की कोई कमी नजर नहीं दिखे। इन सभी व्यवस्था में कोई कमी ना हो।

निरीक्षण के दौरान उप समाहर्ता उपेंद्र कुमार, एसडीओ वृंदालाल, डीएसपी मो वसी अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी  आदि अधिकारी मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School