सारण/बिहार : जिले के मांझी थाना से कुछ फ्लॉग की दूरी पर एक व्यवसायी के गोदाम में आग गई, पीड़ित की माने तो इस घटना में लगभग साढ़े तीन लाख का समान जल कर राख हो गए।
घटना शुक्रवार के सुबह की है। गोदाम मालिक व व्यवसायी संजीव वर्णवाल ने बताया है कि सुबह में बिस्कुट की गाड़ी आने पर गोदाम में बिस्कुट का सारा कार्टून उतार कर रखा गया, गोदाम में अंधेरा होने के कारण मोमबत्ती जला कर काम किया गया बाद में मजदुर भूलवश मोमबत्ती को बिना बुझाये चले गए ।
बतया जाता है कि वह मोमबत्ती जमीन पर गिर पड़ा और गोदाम में आग लग गई। गोदाम से धुआं निकलते देख लोगों ने दुकान दार को जानकारी दी । आग इतनी भयानक थी कि आग बुझाने की हिम्मत किसी में नहीं थी, वहीँ आग से ज्यादा लोग धुंआ से परीशान थे। लोग आग पर काबू पाने के लिए अथक प्रयास करते रहे दो दो दमकल से पानी फेका जा रहा था। अग्निशामक आने के घण्टो बाद आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा सका।