नालंदा : नालंदा में 147 शिक्षकों और प्रोफेसरों पर इंटरमीडिएट की कॉपी जांच नहीं कर ने पर प्राथमिकी दर्ज

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा संचालित इंटर इंटरमीडिएट परीक्षा के मूल्यांकन नहीं करने और बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड की आदेश का पालन नहीं करने के खिलाफ जिले में 147 शिक्षकों और प्रोफेसरों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार को इन सभी लोगों के खिलाफ बिहार थाना , सोह सराय थाना और लहरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है ।

ज्ञात हो कि नालंदा जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन के लिए 5 केंद्र बनाए गए हैं और सभी केंद्रों पर इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों की मूल्यांकन करना था । लेकिन 147 शिक्षकों वह प्रोफेसरों ने मूल्यांकन का कार्य में भाग नहीं लिया। जिससे मूल्यांकन बाधित हुआ । इसी को देखते हुए इन सभी शिक्षकों और प्रोफेसरों के ऊपर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शहर के तीनों थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 147 शिक्षकों और प्रोफेसरों में ज्यादातर प्रोफ़ेसर ही मूल्यांकन में हिस्सा नहीं लिया। इसलिए कि इन लोगों ने कॉपी की मूल्यांकन में कम पैसा मिलने के कारण अपने को छोटा कद और बेइज्जती समझते हैं । अब यह सभी प्रोफ़ेसर विद्यालय और महाविद्यालय के पास इस प्राथमिकी पर दौड़ लगाएंगे तो समय ही बताएगा कि आने वाले समय में इन लोगों पर किस तरह की कानूनी शिकंजा कसा जाता है। फिलहाल इस तरह की घटना से छात्र और छात्राओं का भविष्य पर असर पड़ता है।


Spread the news
Sark International School