गोपाल सहनी की रिपोर्ट सारण/बिहार : प्रखंड के सोनपुर कृषि मेला में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण बिहार सरकार के कृषिमंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने बुधवार को विधिवत शिलान्यास किया, जिसमें मुख्य रुप से कृषि विभाग के सयुक्त कृषि निदेशक, शष्य सारण प्रमंडल, परियोजना निदेशक आत्मा सारण, सहायक निदेशक पौधा सरंक्षण सारण, प्रखन्ड कृषि पदाधिकारी कृषि समन्वयक मदन कुमार सिंह और किसान सलाहकार शशि भुषण सिंह, विकास कुमार, पंकज कुमार, संजीव कुमार, पुनदेव प्रसाद, रमन कुमार, पिंटू कुमार, देवानंद, अमित कुमार, सोहनलाल, शिव शंकर शामिल थे ।
इस अवसर पर सोनपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से किसान शामिल हुए ।