दरभंगा : वार्ड सदस्यों ने प्रखंड प्रशासन और मुखियाओं के विरुद्ध बैठक में रखी अपनी बात

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : पंचायत वार्ड सदस्य संघ हायाघाट की कार्यकारणी बैठक श्रीरामपुर पंचायत में वार्ड सदस्य श्याम सरदार के आवास पर आहुति की गई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गणेश कुमार चौधरी के ने किया।

श्री चौधरी ने वार्ड सदस्यों को सबोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा घोषित हर घर नल जल योजना चयनित वार्ड मे कार्य प्रारम्भ करने लिए वार्ड सदस्य पंचायत प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन वार्ड सदस्य को नल जल योजना नहीं करने की सलाह दे रहे है। यह नकारात्मक सोच हायाघाट प्राखंड प्रशासन का हैं।

मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई गई सात निश्चय योजना, हर घर नल जल योजना पर पुर्ण रूप से अंकुश लगाने की सोच हैं। पुनः कहा जाता हैं पी एच डी के द्वारा कराई जायेगी लेकिन जो वार्ड सदस्य कार्य प्रारम्भ करने के लिए अपना पुर्ण दस्तावेज कागजात लेकर प्रखंड मे प्रास्ताव लेकर प्रखंड प्रशान के पास जाते है तो मनमानी ढंग से अपने सबधित ऐजेंसी से कार्य करने की दवाव बनाते हुए कहते है की जब तक कमीशन नहीं देगें तब तक कार्य प्रारम्भ नहीं होगा।

इस प्रकार से वार्ड सदस्यों का शोषण हायाघाट प्रखंड प्राशान एवं पंचायत के मुखिया सचिव द्वारा हो रहा हैं। कुछ वार्ड सदस्यों का नल जल योजना कार्य में प्राशान द्वारा सैतेला व्यवहार देखकर लगता हैं की वे लोगो संकल्पीत हैं की सात निश्चय योजना वार्ड सदस्यों की अध्यक्षता मे नहीं पुरा हो। इसके लिए ये साजिश रची गई है। उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्यों का अधिकार हनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसमे जिला प्राशान हो या स्वयं बिहार सरकार के मत्री अधिकार के लिए आन्दोलन करूंगा। मुख्यमंत्री एवं महात्मा गांधी के सोच को लागु करवाऊगा।

इस सभा में घुरण दास, श्याम कुमार सरदार (उपाध्यक्ष) सरोज कुमार मिश्र, सरोज देवी , रामकान्त माक्षी , शिव दुलारी देवी, सत्यनारायण पासवान, पवन देवी, राजा सहनी फकीरा पासवान सुनैना देवी, नारायण मिश्र, कुशेवर दास शिव मोची रानी देवी इत्यादि वार्ड सदस्यों ने अपना विचार रखे।


Spread the news
Sark International School