पटना/बिहार : 5 मार्च को 13 प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ पूरा भारत बंद रहा। जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक पप्पू यादव के निर्देशानुसार जन अधिकार छात्र परिषद की बिहार इकाई को इस भारत बंद में अपना नैतिक समर्थन देने का ऐलान किया था। जिसके तहत आज जन अधिकार छात्र परिषद के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष विकाश बॉक्सर के नेतृत्व में जन अधिकार छात्र परिषद के सभी साथीयों के साथ राजेन्द्र नगर सड़क स्थित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय शाखा कार्यालय से धरना प्रदर्शन कर वाईपास सड़क को जाम किया । विकाश बॉक्सर ने मीडियाकर्मियों से बात चीत कर ये कहा कि 13 प्वाइंट रोस्टर सीधे तौर पर धाधली करने का काम कर रही है,, इसके तहत खुल्लम खुल्ला आरक्षण को खत्म किया जा रहा है। 13 प्वाइंट रोस्टर उनसभी रिजर्वेशन कैटेगरी बालों युवाओं के लिए नुकसान है ।
13 प्वाइंट रोस्टर की वजह से रिजर्व कैटेगरी की सीटें कम हो रही है इस 13 पॉइंट रोस्टर को लेकर हम सभी छात्र युवा एवं एसटी एससी और ओबीसी वर्ग सरकार से यही मांग करते हैं कि सरकार इसमें हस्तक्षेप कर इसमें बदलाव लाए एवं 200 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम से ही नियुक्तियां होनी चाहिए । जैसे कि अब तक होता आया है ।