मधेपुरा : शिवरात्रि के शुभ अवसर पर भव्य  सांस्कृतिक एवं भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन

Sark International School
Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार :  कुमारखंड प्रखंड के बिशनपुर बाजार पंचायत स्थिति टिकुलिया शिव मंदिर के प्रांगण में शिवरात्रि के शुभ अवसर पर भक्ति सांस्कृतिक एवं मैया जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व फौजी परमेश्वरी मेहता के अध्यक्षता में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत के मुखिया रेणु देवी ने किया।

कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं एवं युवाओं को संबोधित करते हुए कहा शिवरात्रि के इस पावन अवसर पर इस तरह के समाज में कार्यक्रम से मनुष्य के अंदर बुराइयां खत्म होती है साथ ही समाज में आपसी भाईचारे बढ़ते हैं। पंचायत के चौमुखी विकास के लिए आप सभों के साथ हमेशा ख़री रहूंगी।

मौके पर प्रोप्राइटर नितिश निराला के नेतृत्व में सुर संगम म्यूजिकल जागरण आर्केस्टा ग्रुप टिकुलिया द्वारा भव्य भग्ति मैया जागरण प्रस्तुति की गई। जिसमें बिहार के युवा चर्चित गायक रंजीत अच्छा बेबी रानी अपनी सुरीली आवाज में एक से बढ़कर एक भक्ति गीत, देशभक्ति,भजन प्रस्तुत किए सभी श्रद्धालुओं युवा पूरी रात झूमते एवं गुनगुनाते रहे। गायक रंजीत झा के भक्ति गीत से पूरा कार्यक्रम को सराबोर कर दिया।  मेरे भोले शिवम तेरे दर पर आकर तो मजा आ गया जब सावन के बूंदे बरसने लगी तो मन मेरा मच चलने लगा,  चेन तुमसे है करार तुमसे है क्या करूं जिंदगी में बाहर तुमसे हैं ऐसे तो होंगे लाखो भक्त प्यार तुमसे है भोलेनाथ प्यार तुमसे है।

गायिका सुश्री बेबी रानी की झलक पाते जी श्रद्धालुओं ने उनका जोरदार  तालियां बजा कर स्वागत किया।  भोले के भाये न रेशम के चोला बांगर कहां से मै लाऊ रे मेरा भोला न माने भोले के भाये न हाथी व घोड़ा बैल कहा से लाऊं रे मेरा भोला न माने मेरा शंकर न माने भोला को कैसे मनाऊं रे मेरा भोला न माने। अपनी आवाज  से श्रोता को पूरी रात बांधे रखा। बिट्टू राज द्वारा एक से बढ़कर एक देश भक्ति, हिंदी,भोजपुरी रिकॉडिंग डांस प्रस्तुत किये ।

रिकॉडिंग डांस कर बिट्टू राज, पूजा वर्मा,चांदनी,करिश्मा ने श्रद्धालुओं को नोचने को मजबूर कर दिया। हर रिकॉर्डिंग गाने पर इनाम का बारिश होते रहा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन गंगेश झा ने किया। आयोजन को सफल बनाने में मौके पर नरेंद्र कुमार मेहता, राम लखन मेहता,अमित कुमार अमन, पिंटू भगत,पप्पू कुमार, पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार,  रंजीत गुप्ता,संतोष कुमार, प्रमोद मेहता, रविंद्र यादव बिजल मेहता सहित मुख्य रुप से हजारों संख्या में श्रद्धालु एवं युवा मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School