मधेपुरा : उदाकिशुनगंज में भी 13 पॉइंट रोस्टर सिस्टम के खिलाफ बाजार बंद

Sark International School
Spread the news

आकाश दीप
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज मुख्यालय क्षेत्र में  राष्ट्रीय जनता दल की ओर से भारत बंद का आह्वान किया गया है। आरजेडी नेताओं ने सुबह से बैंक चौक, सरयुग चौक, पटेल चौक सहित कई स्थानों पर मुख्य मार्ग जाम किया।

नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा यूनिवर्सिटीज में 13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम और सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 परसेंट रिजर्वेशन दिए जाने के विरोध में भारत बंद बुलाया है। बिहार में दलित और आदिवासी संगठन मोदी सरकार के खिलाफ सड़क पर आये हैं। राजद युवा के प्रखण्ड अध्यक्ष रमन यादव ने कहा कि बीजेपी नौकरियां और आरक्षण समाप्त कर रही है।

वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों लोगों ने कहा कि मोदी सरकार कि दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को रिजर्वेशन सिस्टम के तहत शिक्षण पदों पर मिलने वाले लाभ को समाप्त करने की तैयारी में है। उच्च शिक्षण संस्थानों की नियुक्तियों में 200 प्वाइंट वाली की जगह 13 प्वाइंट वाली रोस्टर व्यवस्था लागू करना इसका बड़ा उदाहरण है।

मौके पर मौजूद पूर्व मुखिया लाल यादव, पूर्व प्रमुख विकास चन्द्र यादव, राजद छात्र जिलाध्यक्ष रितेश कुमार यादव, छात्र नेता मुन्ना रॉय, राहुल कुमार ने कहा कि 13 प्वाइंट रोस्टर के तहत विभाग ही इकार्इ होंगे। इस नए सिस्टम के तहत विभाग ही इकार्इ माने जाएंगे। इस सिस्टम से में तो दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों समाज के लोग भटकते रहेंगे। रितेश कुमार ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। जातीय उन्माद फैलाकर युवाओं को ठगने का कार्य कर रही है।

मौके पर मो सूरज,दुर्गेश गुप्ता,धर्मेंद्र कुमार,अजय कुमार,आनंदी कुमार यादव,अशोक यादव,शिवम कुमार सहित काई कार्यकर्ता मोजूद थे ।


Spread the news
Sark International School