मधेपुरा : लक्ष्मीपुर, रामपुर खोरा, शहजादपुर और उदाकिशुनगंज में पंचायत कृषि कार्यालय का शुभारंभ  

Sark International School
Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर, रामपुर खोरा, शहजादपुर के पंचायत सरकार भवन में कृषि कार्यालय का शुभारंभ किया गया। लक्ष्मीपुर पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि रामदेव राम, रामपुर खोड़ा पंचायत में मुखिया अनिल मेहतर, शहजादपुर पंचायत भवन में मुखिया सुलोचना देवी ने फीता काटकर पंचायत कृषि कार्यालय का विधिवत उद्घाटन कर शुभारंभ किया।

 वहीं उदाकिशुनगंज में पंचायत सरकार भवन नहीं रहने के कारण ई किसान भवन उदाकिशुनगंज में ही मुखिया संजीव कुमार झा एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा के द्वारा संयुक्त रूप से पंचायत कृषि कार्यालय का शुभारंभ किया गया।

 मौके पर मुखिया संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में पंचायत सरकार भवन का नहीं बनना दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कई बार हमने पंचायती राज पदाधिकारी से निवेदन किया कि उदाकिशुनगंज पंचायत में पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाए और अविलंब पंचायत सरकार का भवन का निर्माण किया जाए। बावजूद अभी तक मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा ने कहा कि अब पंचायत स्तर का कृषि कार्य पंचायत कृषि कार्यालय में ही निपटाया जाएगा। कृषि सलाहकार अनिल पाठक ने कहा कि पूरे बिहार के पंचायत सरकार भवन में कृषि कार्यालय का शुभारंभ कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार के द्वारा रिमोट से किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में सभी पंचायत के किसान सलाहकार एवं अन्य कृषि कर्मि और कृषकों ने भाग लिया।


Spread the news
Sark International School