सहरसा/बिहार : जिला एनएसयूआई ने स्थानीय राजेन्द्र मिश्रा कांग्रेस कार्यालय मे नवनियुक्त सदस्यो को सम्मानित किया, साथ-साथ संगठन विस्तार करते हुए मुरारी यादव को एनएसयूआई सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा अध्यक्ष, राजन कुमार उर्फ राॅकी देव को एनएसयूआई सोनबरसा विधानसभा अध्यक्ष और मो0 सैफी को बनमा इटहरी एनएसयूआई प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
नवनियुक्त पदाधिकारी का घोषणा करते हुए NSUI के राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि संगठन का छात्रहितो मे वार्ड लेवल तक विस्तार कर शिक्षा की बुनियादी समस्या को दूर करने के लिए एनएसयूआई संगठन का विस्तार किया गया है। इस मौके पर मौजूद जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष डाॅ विद्यानंद मिश्रा ने कहा की एनएसयूआई अपने स्थापना काल से ही भारत वर्ष मे छात्रो के बीच राष्ट्रीय आंदोलन की भावना और उससे उपजी राष्ट्रवादी सोच को छात्रो मे रखकर राष्ट्र निर्माण में छात्रो की महती भूमिका को रेखांकित करती रही है।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन ने कहा कि एनएसयूआई छात्रहितो मे जिस धारदार तरीके से जिला और राष्ट्रीय लेवल पर छात्रहितो की आवाज को उठाया है अब विधानसभा,प्रखंड, और पंचायत लेवल पर मजबूत होगी। संगठन विस्तार मे मौजूद एनएसयूआई जिला महासचिव अमित कन्हैया ने कहा कि आगामी छात्र संघ चुनाव को ध्यान मे रखते हुए संगठन को मजबूती मिलेगी।
इस मौके पर सहरसा युवा कांग्रेस जिला महासचिव मृणाल कामेश, एनएसयूआई के महेश कक्कू, उज्ज्वल कुमार, राजा यादव, मोवस्सीर आलम,अंकित कुमार,गुड्डू यादव,आदि मौजूद था।