बेनीपुर/दरभंगा/बिहार : शराब माफिया शराब का धंधा करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाते रहते है। लेकिन पुलिस की पहुंच से दूर हो पाना मुश्किल होता है।
गुप्त सूचना के आधार पर बेनीपुर एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी के नेतृत्व में बहेड़ा थाना पुलिस ने क्षेत्र के बेलौन गांव के बघी टोला स्थित परशरबारा बाध के एक खेत से 846 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया की हरियाणा निर्मित 94 कार्टन में 1128 बोतल विभिन्न बोतलों के विभिन्न ब्राँण्डो में 846 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है।
उक्त शराब के संबंध मे गुप्त जानकारी के बाद थानाध्यक्ष शशिकान्त सिंहा ने सदलबल के साथ एक खेत से जमीन के नीचे से खोद कर बरामद किया है।