मुज़फ़्फ़रपुर/बिहार : कंट्रक्शन कम्पनी से लेवी मागने के मामले आधा दर्जन से ऊपर नक्सली गिरफ्तार किया गया है वहीँ पुलिस ने मौके से हथियार व पर्चा भी बरामद है। प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी ने बताया कि हाजीपुर सुगौली रेल लाइन निर्माण में लगी सरैया थाना क्षेत्र के फुलार कंट्रक्शन कम्पनी और पारु थाना क्षेत्र में हरी कंट्रक्शन कम्पनी से नक्सलियों ने लेवी मांगी थी। उसके नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए एक अभियान एएसपी बिमलेश चन्द्र झा, एसडीपीओ डॉ शंकर कुमार झा, एसएसबी के कम्पनी कमांडर कुमार ऋतुराज, सरैया थानाध्यक्ष राजू कुमार, पारु थानाध्यक्ष चरण राम की टीम का गठन कर छापेमारी की गई।
जिसमे भाकपा माओवादी के उतर बिहार जोनल कमिटी के सरैया थाना के देवरिया के नबल किसोर राम, देवनाथ महतो, बसेठा के अशोक राम, अबधेश राम, शंकर ठाकुर उर्फ राकेश ठाकुर, पारु थाना क्षेत्र के कोदरिया मांगो के बनारसी पासवान उर्फ डॉक्टर, वैशाली जिला के भगवानपुर के पबन कुमार, बेलसर अफजलपुर के अरुण सिंह, हाजीपुर के बजरंगी सहनी को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी पर जिले के कई थाना में नक्सली गतिविधियों से सम्बंधित दर्जनों मामले दर्ज है।