दरभंगा : शिवरात्रि को लेकर पूरा ज़िला हुआ भक्तिमय, ग्रामीण क्षेत्रो से लेकर शहर तक रहा धूम

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : आज महाशिवरात्रि को लेकर ग्रामीण क्षेत्रो से लेकर शहरी क्षेत्रों तक पूरा वातावरण भक्तिमय रहा। भक्तिभाव और उत्सवी माहौल में शिवरात्रि के अवसर पर शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। हर-हर बम-बम, हर-हर महादेव, ओम् नम: शिवाय आदि जयघोष के साथ श्रद्धालु सोमवार की सुबह से ही शिवालय पहुंचने लगे। इस अवसर पर मंदिरों को सजाया गया था।

 शहर से लेकर गांव तक प्राय: मंदिरों के बाहर अच्छी खासी भीड़ देखी गई। वहीं 9 बजे दिन के बाद महिलाओं एवं बच्चों को पूजा का सामान लिये मंदिरों की ओर जाते देखा गया जो दिन ढलने तक जारी रहा। अक्षत, भांग, धतूर, चंदन, पुष्प, जल आदि से महादेव का लोगों ने जलाभिषेक किया। वहीं कई मंदिरों में रूद्राभिषेक भी कराया गया। मिथिला के कुशेश्वरस्थान मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं शहरी क्षेत्र में माधवेश्वर महादेव, हजारीनाथ महादेव, सोमेश्वरनाथ महादेव, नागेश्वरनाथ महादेव आदि सहित भालपट्टी के गोपेश्वरनाथ महादेव मंदिरों में पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। कई मंदिरों में रात्रि में शिव विवाह का आयोजन भी किया गया। वहीं कुछ मंदिरों में भजन संध्या का आयोजन हुआ है।

इस अवसर पर महिलाओं एवं बच्चों ने खासकर पूरे दिन व्रत रखा और शाम में फलाहार किया। वहीं कई लोग ने निर्जला व्रत रखकर 24 घंटे तक उपवास रखा। यह व्रत मंगलवार की सुबह समाप्त होगा।


Spread the news
Sark International School