पटना में मेगा हेल्थ चेक अप कैम्प का आयोजन

Spread the news

अनुप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : साईं हेल्थ केअर सेंटर और हेल्थ लाइन के सौजन्य से पुरोधालय, पटना में मेगा हेल्थ चेक अप कैम्प का आयोजन किया गया। पुरोधालय, बुजुर्गों के लिए निशुल्क सेवा केंद्र है, ऐसे जगहों पर कैम्प का आयोजन हमारे सामाजिक सहभागिता को बढ़ाता है और आत्मविश्वास को शक्ति प्रदान करता है।

पुरोधालय से जुड़े सैकड़ो बुजुर्गों सहित आस पास के लोगो ने भी इस हेल्थ कैंप में भाग लिया और अपनी परेशानियों को सांझा किया। डॉ• सुभाष और ओरो डेंटल की टीम भी इस कैम्प का हिस्सा बनी और लोगो को लाभवनित किया।

आज के सामाजिक परिदृश्य में हमे आने वाली पीढ़ियों के अंदर बुजुर्गों के लिए सम्मान और प्रेम का संचार अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि की तेजी से बदलता समय लोगो को परिवार से दूर कर रहा और बुजुर्ग अकेले हो रहें हैं, साथ ही इनके स्वास्थ का रेगुलर चेक अप जरूरी है क्योंकि उम्र के साथ परेशानियां बढ़ती हैं, और शरीर कमजोर होता है ऐसे में ख्याल और देखरेख की जरूरत बढ़ जाती है। हड्डी पर तो शरीर का पूरा बोझ है सो इसपर ध्यान देना सबसे आवश्यक है, आज कैम्प में न सिर्फ जांच क्या, लोगो को सही पोस्चर, रखरखाव, सावधानियों और जरूरी व्यायाम के बारे में में भी बताया। पुरोधालय के तरफ से अशोक प्रियदर्शी, प्रणय कुमार, अभय कुमार, संजय कुमार, संकर साह, विजय कुमार, मो• मुदासशिर, गुड्डी कुमारी, बालकृष्ण गुप्ता समेत अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहें। साईं हेल्थ केअर टीम से अंकिता सिंह, मंटू कुमार, शंकर सहित अन्य लोगो ने सुविधा दी।


Spread the news