जालंधर/पंजाब : नशा मुक्त पंजाब बनाने में सहयोग दें सभी धर्मों के लोग इसका परकटावा आज मुस्लिम समुदाय की तरफ रखे गए थाना सदर नकोदर के नए एस.एच.ओ. मोहम्मद जमील खान ने नकोदर रेलवे रोड सूफी मोहल्ला की मदनी मस्जिद में मुस्लिम भाईचारे और राजनीतिक दलों के नेताओ के साथ मीटिंग की गई, वहीं मुस्लिम समुदाय की तरफ से एसएचओ का स्वागत कर सम्मानित भी किया गया । एस.एस.ओ.मोहम्मद जमील ने पुलिस विभाग की तरफ से अपील की कि वह पुलिस को हर तरह का सहयोग करे।
एस.एच.ओ. मोहम्मद जमील ने कहा कि नशे ने पंजाब में हजारों घर तबाह कर दिए हैं। खुशहाल पंजाब के माथे पर आज नशे के कारण बदनामी के बदनुमा दाग को जड़ से खत्म करने में शहर व गांव के लोग सबसे प्रभावशाली भूमिका निभा सकते हैंं। मोहम्मद जमील खान ने कहा कि वर्तमान सरकार ने नशे के खिलाफ जो अभियान चलाया है, वह प्रशंसनीय है, लेकिन इस अभियान को सार्थक करने के लिए आम जनता के साथ-साथ आप सभी का पुलिस के साथ सहयोग करना भी जरूरी है।
उन्होंने अपील की कि आपके एरिया में नशा कौन करता है व कौन आपूर्ति करता है उसके बारे में आप से ज्यादा किसी को जानकारी नहीं है। आप समय पर न सिर्फ पुलिस को सूचना दीजिए बल्कि यदि कोई नशे से पीड़ित है तो उसे पुलिस के सहयोग से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों व नशा छुड़ाओ केंद्रों पर पहुंचाने की कोशिश करें।
वहीं मदनी मस्जिद के प्रधान अब्दुल सत्तार ठेकेदार और अपने सुन्नी इलाही मस्जिद के प्रधान शमशाद ठेकेदार, डॉक्टर इम्तियाज़ ने कहा कि पंजाब सरकार का नशा मुक्ति अभियान निकट भविष्य में युवा पीढ़ी के लिए वरदान साबित होगा। पंजाब के मेहनतकश लोग विश्व में पहचाने जाते हैं। पंजाब सरकार ने नशे पर नकेल कसकर बेहतरीन प्रयास किए हैं, पर ड्रग पैडलर कैमिकल युक्त नशा बेचकर युवाओं को बर्बाद करने में जुटे हुए हैं। ऐसे ड्रग पैडलर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है। प्रधान अब्दुल सत्तार ठेकेदार ने कहा कि वह पुलिस को अपनी तरफ से भरपूर सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर डॉ इम्तियाज मिनहाज आलम अब्दुल वहाब मिस्कीन नवाब अंसारी मो.तालिब मुनीश इमाम कारी महफूज आलम मो.सुफियान व अन्य मौजूद थे।